विश्वसुन्दरी प्रतियोगिता के आयोजकों के हवाले से प्रकाशित एक खबर के मुतीबिक विश्वसुन्दरी प्रतियोगिता में प्रतिभागी बिकनी नहीं पहनेंगी. मैं आश्चर्यचकित हूं और चिन्तित भी कि अभी तक इन बेचारियों को कम से कम इतनी तो गनीमत थी कि बदन पे दो इन्च ही सही कपड़ा होने का अहसास तो होता था। अब ये आयोजक ये दो इन्च कपड़ा भी देने की हैसियत गवां चुके हैं। चलो एक तरह से अच्छा ही है अब इन सुन्दरियों की सुन्दरता एक दम साफ दिखेगी और भद्रजन ज्यादा भद्र हो सकेंगे। तथास्तु।
Nice Post
ReplyDelete