Sunday, April 28, 2013

तुम्हारा— जेबकतरा भाई (Upendra Singh Pal)

बस से उतरकर.. जेब में हाथ डाला, मैं चौंक पड़ा.., जेब कट चुकी थी..। जेब में था भी क्या..? कुल 150 रुपए और एक खत..!! जो मैंने अपनी माँ को लिखा था कि- मेरी नौकरी छूट गई है; अभी पैसे नहीं भेज पाऊँगा…। तीन दिनों से.. वह पोस्टकार्ड मेरी जेबमें पड़ा था। पोस्ट.. करने को.. मन ही.. नहीं कर रहा था। 150 रुपए जा चुके थे..।
 
यूँ 150 रुपए ..कोई बड़ी रकम नहीं थी., लेकिन..जिसकी नौकरी छूट चुकी हो, उसके लिए.. 150 रुपए.. 1500 सौ से कम.. नहीं होते..!! कुछ दिन गुजरे...। माँ का खत मिला..। पढ़ने से पूर्व मैं सहम गया..। जरूर.. पैसे भेजने..को लिखा होगा..।लेकिन, खत पढ़कर.. मैं हैरान.. रहगया। माँ ने लिखा था — “बेटा, तेरा 500 रुपए का भेजा हुआ मनीआर्डर मिल गया है। तू कितना अच्छा है रे !…पैसे भेजने में कभी लापरवाही नहीं बरतता..।”
मैं इसी उधेड़-बुन में लग गया कि आखिर माँ को मनीआर्डर किसने भेजा होगा..? कुछ दिन बाद.,एक और पत्र मिला..। चंद लाइनें लिखी थीं—आड़ी- तिरछी..।  

बड़ी मुश्किल से खत पढ़ पाया..। लिखा था — “भाई, 150 रुपए तुम्हारे और 350 रुपए अपनी ओर से मिलाकर मैंनेतुम्हारी माँ को मनीआर्डर भेज दिया है..। फिकर.. न करना। माँ तो सबकी.. एक- जैसी ही होती है न..!!
वह क्यों भूखी रहे...?? तुम्हारा— जेबकतरा भाई..!!!

Saturday, April 27, 2013

मनमोहन जी पानी राखिए बिन पानी सब सून


मनमोहन जी पानी राखिए बिन पानी सब सून। गोरखपुर परमाणु संयंत्र में 700 मेगावाट की 4 यूनिट तैयार की जाएगी। जिसके कूलिंग सिस्टम को चलाने के लिए लगातार 320 क्यूसिक पानी की जरूरत पड़ेगी। मौजूदा समय में भाखड़ा नहर बीते 10 अप्रैल से बंद है। जिसमें गत 23 अप्रैल को पानी छोड़ा जाना था, जो अब 30 अप्रैल तक छोड़ा जाएगा। फुकुशिमा परमाणु संयंत्र हादसा कुलिंग सिस्टम के ठप होने की वजह से हुआ था। अगर गोरखपुर परमाणु संयंत्र की पानी सप्लाई बाधित हुई तो वही हाल यहां भी होगा। 

प्रधानमंत्री हरियाणा में सूखी नहर के किनारे रखेंगे परमाणु संयंत्र की आधारशिला !